दोगुना किराया वसूलने वाले 8वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त
चम्पावत। सवारियों से अधिक किराया वसूलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। प्रशासन, संभागीय परिवहन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आठ वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त किए गए। जबकि कई वाहनों के एमवी एक्ट के तहत चालान किए गए। बीते लंबे समय से सवारियों से दोगुना किराया वसूलने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद एडीएम टीएस मर्तोलिया ने एसडीएम, एआरटीओ और पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस क्रम में एसडीएम अनिल गब्र्याल, एआरटीओ रश्मि भट्ट और कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरटीओ रश्मि भट्ट ने बताया कि अलग-अलग संपर्क मार्गों पर चलाए गए अभियान के दौरान दोगुना किराया वसूलने वाले आठ वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 35 अन्य वाहनों एमवी एक्ट के तहत चालान किए गए।