हरिद्वार। रानीपुर के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए हरिद्वार की पुलिस टीमों ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में डेरा डाला हुआ है। वहीं, हरिद्वार में भी कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। कुछ सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं। शिवालिकनगर में भेल के रिटायर्ड डीजीएम प्रह्लाद अग्रवाल और उनकी पत्नी गायत्री उर्फ बीना अग्रवाल की बीते सोमवार को उनके घर में ही हत्या कर हत्यारों ने लूटपाट को भी अंजाम दिया था। यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार व आइजी गढ़वाल अभिनव कुमार हरिद्वार पहुंचकर पुलिस टीमों को निर्देशित कर चुके हैं। जांच में जुटी पुलिस टीमों को सीसीटीवी कैमरे में नजर आए बाइक सवार दो संदिग्धों की तलाश है। इसके लिए पुलिस टीमों को जिले से बाहर भेजा गया है। दोहरे हत्याकांड और लूट की घटना को पुलिस मुख्यालय के अधिकारी गंभीरता से ले रहे हैं। क्योंकि इस मामले में सत्ताधारी विधायक भी नाराजगी जता चुके हैं। अपराध व कानून व्यवस्था पर सवाल उठने से सरकार की भी किरकिरी हो रही है। पूरा मामला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जानकारी में है। इसलिए आइजी गढ़वाल अभिनव कुमार से लेकर डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार तक हर रोज जांच की अपडेट ले रहे हैं। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस. ने बताया कि हर पहलू पर जांच चल रही है, बहुत जल्द हत्यारों को ढूंढ निकाला जाएगा।