डोईवाला में किसानों ने कृषि बिल से संबंधित अध्यादेश की प्रतियां फूंककर जताया विरोध
ऋ षिकेश। केंद्र सरकार के नये कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने बिल से संबंधित अध्यादेशों की प्रतियां फूंककर विरोध जताया। कहा कि बिल किसान विरोधी है। शुक्रवार को डोईवाला में सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में किसानों ने नए कृषि बिल से संबंधित अध्यादेश की प्रतियां फूंककर विरोध किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार जबरन संसद में यह बिल पास कर अध्यादेश लाई है। यह बिल किसान विरोधी है और इससे बड़े उद्योगपतियों को फायदा मिलेगा। इससे किसानों की फसलों को उद्योगपतियों द्वारा औने-पौने दामों में खरीदा जाएगा। यह बिल कहीं से भी किसानों के लिए लाभकारी नहीं है। गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल ने आरोप लगाया कि सरकार किसान विरोधी है, इसलिए किसानों के हितों को ध्यान में नहीं रखा जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में दलजीत सिंह, किसान सभा के पदाधिकारी याकूब अली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेद बोहरा, सागर मनवाल, ईश्वरचंद पाल, सुरेंद्र सिंह सजवाण, कमल अरोड़ा, रणजोध सिंह, अश्वनी त्यागी, जाहिद, अंजुम, गुरदीप सिंह, जय शंकर शुक्ला, पूरण सिंह, जगजीत सिंह, हुसैन अहमद, जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, इस्लामुद्दीन, अनूप पाल, सरजीत सिंह, वीर सिंह, सुरेश सैनी, प्रताप सिंह, सुभाष कुमार, चरणजीत सिंह, चंदन सिंह, नरेंद्र सिंह आदि शामिल थे। भू-कृषि अध्यादेश के खिलाफ निकाली यात्रा डोईवाला। शुक्रवार को रानीपोखरी चौक पर भारतीय किसान यूनियन ने भू-कृषि अध्यादेश के विरोध में यात्रा निकालकर प्रतियां फूंकी। जिलाध्यक्ष सुबोध जयसवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार पुन: इस बिल पर किसान यूनियनों व किसान संगठनो से विचार करके कानून बनाए। क्योंकि यह अध्यायदेश किसान विरोधी है। प्रदर्शन करने वालों में हरेन्द्र बालियान, अनूप चौहान, रविन्द्र कठैत, राधेश्याम, मुकेश, रोहित, जयचन्द रमोला, दिनेश शर्मा, यशपाल मनवाल, जसपाल राणा, जयकिशन, राजेन्द्र कृषाली, नीरज कुमार, राम सिंह, कुशाल सिंह आदि शामिल थे।