डोईवाला में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की हुई मौत
डोईवाला (देहरादून)। लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत ट्रेन की चपेट में आने से एक मादा हाथी की मौत हो गई है। हाथी की उम्र 35 से 40 वर्ष की बताई गई है। घटना लच्छीवाला हर्रावाला के बीच कक्ष संख्या 9 ए रेलवे पटरी ट्रैक पर हुई। सूचना के बाद वन संरक्षक पीके पात्रो, डीएफओ राजीव धीमान, एसडीओ भारत भूषण मार्तोलिया व लच्छीवाला रेंज अधिकारी धनानंद उनियाल के अलावा रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
हाथी के शरीर पर टक्कर से चोट के निशान मिले पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश नौटियाल, पशु चिकित्सा अधिकारी अमित ध्यानी द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि दुर्घटना संबंधित मामले में जांच कमेटी गठित की जा रही है जिसके बाद रेलवे के खिलाफ मुकदमा भी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि बीती 19 नवंबर को लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत बीती रात कंपार्टमेंट संख्या 13 गुलरघाटी बीट के अंतर्गत झुंड से अलग एक मादा हाथी ने अपने खाने के लिए रोहिणी का एक पेड़ तोड़ दिया। इस बीच पेड़ व मादा हाथी केाषिकेश से देहरादून को जा रही ट्रांसमिशन लाइन में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। लच्छीवाला रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि घटना बुधवार रात्रि की है। करंट के दौरान हाथी की चिंघाड़ से जंगल के अंदर बस्ती में रहने वाले गुर्जर ने पूरे प्रकरण की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी।