डोईवाला से उत्तरकाशी तक चलेगी रेलगाड़ी, जानें प्रोजेक्ट की खासियत
देहरादून। डोईवाला से उत्तरकाशी के लिए रेलवे लाइन प्रोजेक्ट भी धीरे-धीरे आकार लेने लगा है। रेल विकास निगम ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का सर्वेक्षण पूरा कर
लिया है। 24 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में डोईवाला से उत्तरकाशी तक 10 स्टेशन बनाने प्रस्तावित हैं। इस रेललाइन पर मार्च 2018 से सर्वे चल रहा था। रेल
विकास निगम के चीफ प्रोजक्ट मैनेजर हिमांशु बडोनी, एजीएम विजय डंगवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को तफ्सील से प्रोजेक्ट की
जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सवा दो साल के प्रयासों के बाद इस प्रोजेक्ट का सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब इसके दूसरे चरण की तैयारी शुरू होगी।
पर्यटन के लिहाज से अहम: डोईवाला से बड़कोट, उत्तरकाशी रेललाइन राज्य के लिए पर्यटन के और सामरिक लिहाज से अहम है। उत्तरकाशी तक रेललाइन से सीमा
तक सेना की पहुंच आसान होगी। वहीं दूसरी तरफ, राज्य में पर्यटन के विकास को पंख लगेंगे। डोईवाला-उत्तरकाशी बेल्ट कृषि- बागवानी के लिहाज से भी काफी
सम़द्ध है। राज्य के कृषि उत्पादों की राज्य और देश के बाजारों तक पहुंच किफायती और आसान हो जाएगी।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में तेजी लाएं: सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंगलवार को सचिवालय में रेल विकास निगम के
अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर कोई समस्या आती है, तो सरकार सहयोग करेगी। उन्होंने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर गुलाब वाटिका
विकसित करने के निर्देश भी दिए। रेल अफसरों ने बताया कि 125.20 किमी लंबी ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन में 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें 105.47
किमी में 17 टनल बनाई जा रही हैं। ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन का निर्माण और एक सु्रंग का काम भी पूरा हो चुका है। पांच पर अभी काम जारी है। जबकि तीन
प्रमुख रेलवे ब्रिज पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है। चन्द्रभागा नदी पर 300 मीटर, लछमोली में अलकनन्दा नदी पर 275 मीटर और श्रीनगर में अलकनन्दा पर 450
मीटर का ब्रिज का शामिल है। शेष पुलों का कार्य टनल निर्माण के साथ ही किया जायेगा। श्रीनगर, गौचर एवं सिवाई (कालेश्वर)में एप्रोच रोड ब्रिज का कार्य प्रगति
पर है।
रेलवे प्रोजेक्ट
122 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी 24 हजार करोड़ की लागत का अनुमान
10 स्टेशन बनेंगे डोईवाला से उत्तरकाशी तक
24 टनल बनाना है प्रस्तावित है इस लाइन में
19 ब्रिज भी बनाने की जरूरत होगी पूरे मार्ग पर
यह प्रोजेक्ट उत्तराखंड राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने में लाभदायक होगा। साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए भी उपयोगी होगा। रेल सुविधा के जरिए
कृषि-बागवानी और स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग को भी मजबूती मिलेगी। -त्रिवेंद्र रावत, मुख्यमंत्री (उत्तराखंड)