ऋषिकेश। भाजपा 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाएगी। इस दिन रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग दौड़ लगाएंगे और देश की एकता का संदेश देंगे। सोमवार को डोईवाला नगर पालिका सभागार में भाजपाइयों की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अमिट है। युवा वर्ग को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में आगे आना चाहिए। 31 अक्तूबर को पब्लिक इंटर कॉलेज से रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया जाएगा। यह दौड़ पब्लिक इंटर कॉलेज मिल बाजार से प्रारंभ होकर मिल रोड नगर चौक, चांदमारी तिराहा और प्रेमनगर बाजार से होते हुए पुनः पब्लिक इंटर कॉलेज में समाप्त होगी। रन फॉर यूनिटी में डोईवाला विधानसभा के चारों मंडलों डोईवाला, रानीपोखरी, बालावाला और माजरी के कार्यकर्ता ओर स्थानीय लोग शिरकत करेंगे। इसका शुभारंभ स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम जिला संयोजक संपूर्ण रावत ने कहा कि रन फॉर यूनिटी केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरदार पटेल के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को जीवंत करने का माध्यम है। मौके पर दीवान सिंह रावत, जिला कार्यालय प्रभारी वंदना स्वामी, जिला उपाध्यक्ष उषा कोठारी, रानी पोखरी मंडल अध्यक्ष गीतांजलि रावत, बालावाला मंडल अध्यक्ष सौरभ नोडियाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मनोज कांबोज, मंडल महामंत्री आदेश पंवार, सभासद प्रदीप नेगी जेटली, महेंद्र पंवार, पूजा पुंडीर, देवेश्वरी गौड, वीर सिंह कठेत, ललित पंत, मनीष यादव, शुभम रावत, सूरज राणा, संदीप भट्ट, विक्रम भंडारी, सूरज रावत, संजय असवाल आदि उपस्थित रहे।