श्रीनगर शहर में में घरेलू गैस का संकट

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। घरेलू गैस सिलेंडरों की आपूर्ति सुचारु न होने से श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में उपभोक्ता परेशान हैं। आनलाइन बुकिंग के बावजूद उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में जहां हर दूसरे दिन गैस वाहन पहुंचता था, वहां अब तीन-चार दिन बाद भी सिलेंडर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है। दरअसल, नगर क्षेत्र में प्रतिदिन औसतन 250 से 300 घरेलू सिलेंडरों की खपत है, लेकिन मौजूदा समय में पर्याप्त सिलेंडर नहीं पहुंचने से समस्या गंभीर हो गई है। जुलाई के पहले सप्ताह से सिलेंडर आपूर्ति में यह व्यवधान बना हुआ है। श्रीनगर में प्रतिदिन एक ट्रक सिलेंडर पहुंचता था, अब दो-तीन दिन में ही ट्रक आ रहा है, जिससे सिलेंडरों की आपूर्ति उपभोक्ताओं तक पूरी कर पाना गैस एजेंसियों के लिये मुसीबत बन गया है।घरेलू गैस की समस्या से नौकरीपेशा और छात्र-छात्राओं पर ज्यादा असर पड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिशीघ्र गैस आपूर्ति को सामान्य कराया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। श्रीनगर गैस सर्विस, गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि गैस आपूर्ति बाधित होने की मुख्य वजह हरिद्वार स्थित बहादराबाद गैस प्लांट से कम मात्रा में सिलेंडरों के वाहन आना है। इस प्लांट से ही पर्वतीय क्षेत्रों में रसोई गैस की आपूर्ति होती है। जैसे ही प्लांट से पूर्व की भांति आपूर्ति नियमित होगी, स्थिति सामान्य हो जाएगी। बताया कि कोशिश की जा रही है कि व्यवस्थित रूप से सभी को गैस आपूर्ति हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *