वाशिंगटन , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जल्द ही भारत, चीन और अन्य देशों पर रिसिप्रोकल टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका उन देशों द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए शुल्क के बराबर शुल्क लगाएगा, जिससे निष्पक्षता बनी रहे। हाल ही में पीएम मोदी की अमेरिका दौरे के दौरान व्यापार, रक्षा और टैरिफ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई थी।ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम जल्द ही रिसिप्रोकल टैरिफ का एलान करेंगे। वे हम पर जो शुल्क लगाते हैं, हम भी उन्हीं पर शुल्क लगाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 महामारी से पूर्व भी इस कदम को उठाने की इच्छा रही थी। पीएम मोदी के साथ वाशिंगटन में द्विपक्षीय बैठक से पहले, ट्रंप ने भारत की टैरिफ नीति पर कड़ी टिपण्णी की। उनके अनुसार, भारत में अत्यधिक टैरिफ के कारण व्यापार करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है, जिस कारण कई बार उन्होंने भारत को टैरिफ किंग का भी उपनाम दिया है।एक अन्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ पीएम मोदी की मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा कि हालाँकि भारतीय बाजार में व्यापार के अवसर मौजूद हैं, लेकिन भारी टैरिफ की वजह से अमेरिकी कंपनियों को विदेश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने पर मजबूर होना पड़ता है।