सीडीएस की पुण्य तिथि पर किया 22 यूनिट रक्तदान
श्रीनगर गढ़वाल : देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत की पुण्य तिथि पर गढ़वाल विवि के छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि व्यक्त की। आर्यन छात्र संगठन के तत्वाधान में गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में जनरल विपिन रावत के चित्र पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया। संगठन से जुड़े छात्र संघ महासचिव सम्राट राणा, देवकांत देवराड़ी, रामप्रकाश, प्रदीप रावत ने कहा कि जनरल रावत का देश के लिए दिया गया योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। वहीं छात्रम् छात्र संगठन ने बेस अस्पताल श्रीकोट में इस मौके पर रक्तदान किया। संगठन के अनमोल भंडारी ने बताया कि संगठन के नेतृत्व में 22 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें छात्र संघ विवि प्रतिनिधि अमन पंवार आदि ने सहयोग दिया। (एजेंसी)