श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय इंटर कॉलेज मूछयाली, देलचौरी, खंदुखाल और हिसरियाखाल में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए स्टॉप टीयर्स संस्था के सहयोग से टेबल, कुर्सी भेंट की गई। स्टॉप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा ने कहा कि बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनी एकाम ने सीएसआर के माध्यम से समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स के साथ मिलकर पहाड़ी क्षेत्रो में शिक्षा, स्वास्थ्य और जल संरक्षण पर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राइंका मूछयाली, देहलचौरी, खंदुखाल विद्यालय प्रशासन ने संस्था से छात्र-छात्राओं की बैठने की सुविधा के लिए कुर्सी, टेबल की आवश्यकता बताई थी। बहुराष्ट्रीय कंपनी एकाम ने सीएसआर फंड से विद्यालय को सामग्री उपलब्ध करवाई है। बताया कि स्टॉप टीयर्स संस्था बहुराष्ट्रीय कंपनी एकाम के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज देलचौरी में तीन नई कक्षाओं का निर्माण किया जा रहा है। विद्यालयों को कुर्सी, टेबल भेंट करने पर विद्यालयों के प्रधानाचार्या उपेन्द्र उनियाल, रविन्द्र बिष्ट, धीरज सिंह बिष्ट, देवेन्द बिष्ट आदि ने स्टॉप टीयर्स का आभार व्यक्त किया। स्टॉप टीयर्स टीम में उत्तम सिंह राणा, राधाकृष्ण बमराड़ा, सौम्य पन्त, कुलदीप रावत, मोहित राणा, बृजमोहन आदि मौजूद थे। (एजेंसी)