शोक में डूबा गढ़वाल, पर्वतपुत्र को दी श्रद्धांजलि
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान रखे बंद
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन के बाद गढ़वाल क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया। कोटद्वार के साथ ही आसपास के इलाकों में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
देश के वीर पर्वतपुत्र सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से पूरा देश स्तब्ध है। उत्तराखंड में भी तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को कोटद्वार के झंडाचौक में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह करीब 11 बजे बड़ी संख्या में झंडाचौक पर एकत्रित हुए व्यापारियों व क्षेत्रीय जनता ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूरे दिन व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा। क्षेत्र में केवल मेडिकल स्टोर ही खुले हुए थे। बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से हर कोई दुखी था। वहीं, दुगड्डा, गुमखाल, लैंसडौन, कांडाखाल, सतपुली के साथ ही अन्य इलाकों में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन किए गए। क्षेत्रीय जनता ने नम आंखों से सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।