धूमधाम से हुआ महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव एवं होली समारोह आयोजन
हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार की ओर से रविवार को श्री महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव एवं होली समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मध्य हरिद्वार स्थित एक बेंकट हौल में आयोजित समारोह के अध्यक्ष लकसर विधायक संजय गुप्ता, मुख्य अतिथी उद्योगपति संदीप जैन, राजीव बंसल, विकास गर्ग व पतंजलि विवि के उपकुलपति डा.महावीर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथी लकसर नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग, रूड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल, उद्योगपति यूसी जैन, मुकेश अग्रवाल व वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग, महामंत्री राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष डा.सुधील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता ने दीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान जादूगर अंकुर वर्मा ने मैजिक शो की प्रस्तुति दी तथा प्रतिभागियों ने होली के गीत संगीत पर रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथीयों व संस्था के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने एक दूसरे के साथ जमकर फूलों की होली खेली। समारोह को संबोधित करते हुए लकसर विधायक संजय गुप्ता ने सभी को संस्था के चौतीसवें वार्षिकोत्सव व होली की बधाई देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रहित में अपना योगदान दें। महाराजा अग्रसेन के जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। वैश्य समाज देश के विकास में अपना योगदान देता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि होली पर्व रंगो व उमंगों का पर्व है। उल्लास व उत्साह के साथ एक दूसरे के साथ होली पर्व को मनाना चाहिए। रूड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल व लकसर नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज राजनीति, प्रशासनिक सेवा, समाज सेवा में हमेशा ही अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। महाराजा अग्रसेन जीवन व उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने में समाज को एकजुटता दिखानी होगी। निस्वार्थ सेवा भाव से समाज हित में काम करें। होली पर्व एकता व सद्भावना का संदेश समाज को देता चला आ रहा है। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज के द्वारा सामाजिक सरोकारों में बढ़चढ़ कर अपना योगदान प्रदान किया जा रहा है। समाज के वरिष्ठ जनों को सम्मानित करने के साथ साथ शिक्षकों, शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया जा रहा है। गरीब कन्याओं का विवाह, निशुल्क चिकित्सा शिविर, दिव्यांगों सेवा के लिए ट्राई साईकिल, सर्दियों में गरीब असहाय निर्धन परिवारों को गर्म कपड़ों का वितरण आदि समाज सेवा के कार्य संस्था की और से निरंतर चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को लेकर भी समाज को जागरूक करने का काम विशेषतौर पर किया गया। उन्होंने कहा कि वैश्य बंधु समाज सेवा के माध्यम से अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि उमंगों व रंगों के इस पर्व को उल्लास के साथ मनाना चाहिए। जरूरतमंदों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखे जाने की आवश्यकता है। महामंत्री राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष डा.सुधीर अग्रवाल व कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता ने अतिथीयों का आभार जताते हुए रूद्राक्ष की माला पहनाकर व पटका तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को अतिथीयों द्वारा पुरूस्कृत भी किया गया। महिला प्रकोष्ठ की इंदु गुप्ता, मीरा जैन, निधि बंसल, गरिमा अग्रवाल ने सभी को वार्षिकोत्सव व होली पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम में संदीप जैन, राजीव बंसल, विकास गर्ग, मुकेश अग्रवाल को वैश्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक दाऊदयाल अग्रवाल, केशव देव गुप्ता, आदेश कुमार गोयल, ब्रजभूषण मित्तल, शिवराज गुप्ता, एसपी अग्रवाल, ज्ञानेश अग्रवाल, एनके अग्रवाल, महिला संरक्षक नरेश रानी गर्ग, अंजलि गोयल, अरूणा बंसल, रेखा अग्रवाल, वंदना गुप्ता, मनोज अग्रवाल, वेद प्रकाश सिंगला, जीडी केसरवानी, सुनील अग्रवाल, श्याम सुंदर गोयल, आरडी अग्रवाल, पीके बंसल, सतीश चंद गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंच संचालन आलोक गर्ग व हिमांशु गुप्ता ने किया।