धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Spread the love

अल्मोड़ा। 72 वां गणतंत्र दिवस नगर सहित क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालयों सहित विभिन्न सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए। गणतंत्र दिवस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एसएसबी सीमांत मुख्यालय में मुख्य अतिथि मुख्यालय के उप महानिरीक्षक एमएम कांडपाल ने शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। ताड़ीखेत ब्लॉक कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने झंडा फहराया। छावनी परिषद कार्यालय में परिषद उपाध्यक्ष संजय पंत ने झंडारोहण किया। यहां सभासद सीईओ और कर्मचारी मौजूद रहे। अंबेडकर पार्क में अंबेडकर समारोह समिति की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष आरसी आर्या ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में एनपी आर्य, गोपाल राम, चंद्रा चंद्राकर, इंद्र लाल, कुलदीप कुमार, भुवन लाल, शौकत अली, राशिद आदि ने भाग लिया। पीजी कालेज में प्राचार्या डॉ. हेमा प्रसाद ने ध्वज फहराया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों की धूम मची रही। इसके अलावा नगर के तमाम विद्यालयों और सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में भी ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए। गांधी चौक, सुभाष चौक, टैक्सी स्टेंड आदि स्थानों पर झंडारोहण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *