दून व हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को मिले एक दर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर
देहरादून। दून और हरिद्वार मेडिकल कॉलेजों को एक दर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर मिल गए है। एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने डॉक्टरों के चयन को मंजूरी दी। इसके बाद अब सरकार ने इन डॉक्टरों को दोनों ही कॉलेजों में तैनाती दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि दून व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों के लिए एक दर्जन नई नियुक्तियां की गई हैं। इससे कॉलेजों के संचालन में मदद के साथ ही मरीजों व मेडिकल के छात्रों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि दून में प्लास्टिक सर्जरी में डॉ. आकाश सक्सेना, गायनी में डॉ. नेहा कचरू, रेडियोडाग्नोसिस में डॉ. राहुल कुमार सिंह, एनेस्थिसिया में डॉ. विजिता पाण्डेय, बर्न यूनिट में डॉ. राजदीप बिन्द्रा, इमरजेंसी मेडिसिन मे डा. नवजोत का चयन हुआ है। जबकि हरिद्वार में पैथोलॉजी विभाग में डॉ. प्रज्ञा सक्सेना, एनेस्थिसिया में डॉ. शैलेश कुमार लोहनी, कम्युनिटी विभाग में डॉ. शालिनी शर्मा, पीडियाट्रिक्स में डॉ. राजन मोहन, फिजियोलॉजी में डॉ. संध्या एम तथा ऑर्थोपेडिक्स में डॉ. आकाशदीप सिंह का चयन किया गया है।