देहरादून। देहरादून (गढ़ी) छावनी बोर्ड के अधीन चलने वाला ब्लूमिंग बड्स स्कूल अब दसवीं कक्षा तक होने जा रहा है। आठवीं कक्षा तक चल रहे स्कूल में नौवीं और 10वीं की कक्षाएं शुरू करने के लिए उत्तराखंड बोर्ड और शासन से अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
ब्लूमिंग बड्स देहरादून छावनी का एकमात्र सरकारी स्कूल हैं जिसके 8वीं तक होने के बावजूद यहां छात्रों की संख्या 600 के करीब है। आठवीं तक बच्चे को पढ़ाने वाले बच्चे के परिजनों की भी डिमांड रही है कि स्कूल को 12वीं तक किया जाए। ताकि, बोर्ड की पूरी पढ़ाई करने के बाद वह यहां से पास आउट हों। इसके लिए छावनी अफसरों ने तैयारी की। छावनी की बीती बोर्ड बैठक में स्कूल में नौंवीं और दसवीं कक्षा शुरू करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके बाद इसकी रिपोर्ट तैयार कर मामले को अनुमति के लिए राज्य सरकार और उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड को भेजा गया है। उत्तराखंड राज्य शिक्षा बोर्ड से अनुमति मिलने पर यहां इसी सत्र से नौवीं और दसवीं की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत उपाध्याय ने बताया कि इसके लिए लगातार बोर्ड से पत्राचार किया जा रहा है।
स्कूल में अभी नौवीं और दसवीं की कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव बनाया गया है। दसवीं तक की कक्षाएं शुरू होने के बाद आने वाले समय में स्कूल को 12वीं तक करने का प्रयास किया जाएगा। – हरेंद्र सिंह, सीईओ, छावनी बोर्ड