दून हॉस्पिटल से सेवानिवृत्त डॉ० रामचंद्र रावत बड़कोट में देंगे सेवा

Spread the love

उत्तरकाशी। देहरादून के दून हॉस्पिटल से वरिष्ठ सर्जन के पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ रामचंद्र सिंह रावत अब अपने गृह शहर बड़कोट में स्वास्थ्य सेवा देंगे। जिससे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।डॉक्टर अक्सर प्रेक्टिस या नौकरी करने गांव से शहरों की राह पकड़ते हैं। लेकिन, बड़कोट गांव निवासी डॉ. रामचंद्र सिंह रावत ने इस सबसे अलग मिसाल पेश की है। उन्होंने 27 सालों तक स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दीं तथा वह पिछले 12 सालों से वे दून अस्पताल में बतौर वरिष्ठ सर्जन के पद पर तैनात रहे और यहीं से सेवानिवृत्त हुए।सेवानिवृत्त होने के बाद अब डॉ रामचंद्र सिंह रावत ने बड़कोट में स्थित विवेकानंद ट्रस्ट अस्पताल में अपनी सेवाएं देने पहुंचे हैं तथा सोमवार से अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी है। डॉ रावत के यहां तैनाती से लोगों को बड़ा लाभ मिलने लगा है और क्षेत्र के बीमार लोगों को देहरादून या विकासनगर का रुख नही करना पड़ेगा। सरल स्वभाव के डा. रावत स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए भी सदैव आगे रहते हैं। इन दिनों कोरोना काल में लोगों को देहरादून जैसे शहरों में इलाज कराने जाने में कई दिक्कतें आ रही हैं और अब डॉ रावत के बड़कोट आने से लोग उनसे इलाज करा सजेंगे।उन्होंने कहा कि पहाड़ में खासकर बड़कोट और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है। इलाज के लिए देहरादून जाने की स्थिति में कोरोना का खतरा भी बढ़ जाता है। उससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए वे बड़कोट चले आए, जिससे की छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को देहरादून न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि छोटे आप्रेशन के लिए लोगों को देहरादून या फिर दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब तक यहां रहेंगे, जो भी संभव होगा ऐसे आप्रेशन को यहीं पर करंगे। ऑपरेशन के लिए व्यवस्थाएं भी कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *