देहरादून()। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। काम ठप होने से ओटी, इमरजेंसी और ओपीडी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए हैं, जिससे मरीजों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नवंबर माह का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन दिसंबर का बिल न आने से पेंच फंसा है। वहीं, कर्मचारी सभी का वेतन मिलने तक काम पर न लौटने की जिद पर अड़े हैं। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी धरना स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया।