कांवड़ के लिए दून पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान
देहरादून। कांवड़ मेले में दून शहर के भीतर कांवड़ियों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल से आने वाले कांवड़ियों को शहर के बाहर के रास्तों से हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि इसके लिए बैरियर प्वाइंट बनाए जा रहे हैं।
यह होगा ट्रैफिक प्लान
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से हरिद्वार-ाषिकेश जाने वाले कांवड़ियो के लिए रूट –
धर्मावाला- नयागांव – शिमला बाई पास रोड – आईएसबीटी – कारगीचौक – रिस्पना – जोगीवाला दृ भानियावाला-ाषिकेश या हरिद्वार।
हरिद्वार से सहारनपुर, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब वाया शिमला बाईपास जाने वाले कांवड़ियो के लिए रूट दृ
जोगीवाला- रिस्पना- कारगी चौक- आईएसबीटी – आशा रोड़ी या ध्शिमला बाई पास रोड से आगे जाएंगे।
हरिद्वारधषिकेश से टपकेश्वर मंदिर जाने वाले कांवड़ियों का रूटजोगीवाला – रिस्पना – कारगी चौक – आईएसबीटी – कमला पैलेस दृ बल्लूपुर दृ टपकेश्वर मन्दिर।हरिद्वार-ाषिकेश से शिव मंदिर कुठाल गेट जाने वाले कांवड़ियो का रूट
जोगीवाला – छह नंबर पुलिया दृ सहस्रधारा क्रासिंग – षाली चौक – साईं मन्दिर – कुठाल गेट – शिव मंदिर
यहां होगा प्रतिबंध
1़ रिस्पना, शिमला बाई पास चौक, बल्लूपुर चौक, मसूरी डायवर्जन से शहर की ओर कांवड़ियो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
2़क कांवड़ियो का मसूरी क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
कांवड़िया वेशधारियों को मसूरी जाने से रोकेंगे
कांवड़िये के वेश में मसूरी की तरफ या शहर में आने वाले लोगों को रोका जाएगा। हालांकि, सामान्य पर्यटकों के मसूरी जाने पर कोई रोक नहीं है। ऐसे में कांवड़ियों सामान्य व्यक्ति की होंगे तो मसूरी तक जा पाएंगे।