वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

Spread the love

देहरादून । वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की स्‍कूटी बरादम की है। अभियुक्त द्वारा चोरी की गयी स्कूटी को ओएलएक्‍स पर बेचने के लिया डाला गया था।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्लेमेंट टाउन पर वादी प्रवीन भाटी निवासी 06 सहस्त्रधारा रोड रूद्र सोसाइटी थाना राजपुर जनपद देहरादून ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था की उनकी स्कूटी, जो की बुद्धा टेम्पल के बाहर खडी थी, जिस पर चाभी लगी थी, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना क्लेमेंट टाउन पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त का संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, इस दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त द्वारा चोरी की गयी स्कूटी को बेचने के लिए ओएलएक्‍स पर डाला गया है, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ओएलएक्‍स व इंटरनेट के जानकारी साझा की गयी तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त आकाश भल्ला को पिपलेश्वर मंदिर से नई बस्ती की ओर जाने वाली रोड पर चेकिंग के दौरान चोरी की गयी स्कूटी संख्या यू के 07 बी पी 5199 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त द्वारा स्कूटी को बेचने का प्रयास किया गया था परन्तु गाडी के कागजात न होने के कारण कोई खरीददार नहीं मिला, जिस पर अभियुक्त द्वारा ओएलएक्‍स पर उजत गाड़ी की फ़ोटो को अपलोड कर बेचने के लिया डाला गया था। आज भी अभियुक्त दोबारा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था, इस दौरान पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछाताछ में उसने अपना नाम आकाश भल्ला पुत्र हंसराज भल्ला निवासी – 244 बैंक कालोनी, अजबपुर कला, थाना नेहरु कालोनी, देहरादून, उम्र- 30 वर्ष बताया। उसके पास से चोरी की स्‍कूटी बरामद कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *