दून के छात्रों ने लैंसडौन के चीनबो वाटरफॉल की सफाई की
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : द दून स्कूल देहरादून के छात्रों ने लैंसडौन में स्वच्छता अभियान चलाकर चीनबो वाटरफॉल की सफाई की। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। साथ ही लोगों से लैंसडौन को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने लैंसडौन को प्रकृति का तोहफा बताया।
द दून स्कूल देहरादून के छात्र समस्कारा समसारा रिसोर्ट में रुके हुए हैं। छात्रों ने लैंसडौन कोल्ड सेलिब्रेशन के साथ मिलकर स्वच्छता का अभियान चलाया गया, जिसमें चीनबो वाटरफॉल की सफाई की गई। छात्रों का कहना है कि लैंसडौन एक बहुत ही स्वच्छ और खूबसूरत जगह है और सभी लोगों को लैंसडौन को स्वच्छ करने में अपना योगदान देना चाहिए, जिससे कि इस खूबसूरत जगह पर चार चांद और लग सके। इस मौके पर लैंसडौन क्षेत्र के ऋषभ महारा, चाहत सतीजा, सुप्रतिम बासु, परविंदर कुमार, इस्तेमदद अली, ज्ञानेश्वरण, आनन्द मंदिन, मौली गोस्वामी आदि शिक्षक मौजूद थे।