शुरू हुआ घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाने का अभियान
चम्पावत। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर पल्स पोलियो अभियान चलाया। इस दौरान बीते रविवार को पोलियो अभियान के दौरान टूट गए शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार और मैदानी क्षेत्र में सात दिन तक घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी।
चम्पावत जिले भर में सोमवार से घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाने के अभियान की शुरुआत की गई। सीएमओ ड़केके अग्रवाल ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार तक और टनकपुर व बनबसा में सात दिन तक अभियान चलेगा। इस दौरान पोलियो ड्राप पीने से टूट गए बच्चों को दो बूंद जिंद्गी की दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने बीते रविवार को जिले भर के 270 बूथों में पोलियो ड्राप पिलाने के लिए अभियान चलाया था। सीएमओ ने बताया कि पोलियो खुराक पिलाने के लिए कुल 173 सुपरवाइजरों की तैनाती की गई थी। इनमें से 88 सुपरवाइजरों को डोर टू डोर पोलियो पिलाने की जिम्मेदारी दी गई है। बताया कि जिले भर में 32328 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें से बीते रविवार को 21890 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। उन्होंने बताया कि शेष 10438 बच्चों को अब घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। इसके लिए पहाड़ी क्षेत्र में दो दिन और मैदानी क्षेत्र में सात दिन का समय निर्धारित किया गया है।