कीर्तिनगर में डोर टू डोर प्रचार ने पकड़ी तेजी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : देवप्रयाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा, कांग्रेस, यूकेडी व आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। कार्यकर्ता टोलियों में जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। देवप्रयाग के सीटिंग विधायक व भाजपा प्रत्याशी विनोद कंडारी स्वयं अपने समर्थकों के साथ पांच सालों में हुए कार्यों के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं। जबकि कांग्रेस के मंत्री प्रसाद नैथानी व यूकेडी के दिवाकर भट्ट पांच सालों के कार्यकाल को विफल बताते हुए लोगों के बीच जा रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. उत्तम भंडारी केजरीवाल की पांच गारंटी व आप की सरकार आने पर किए गए वायदों को पूरा करने की बात को लेकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।