उद्योग स्थापित करने के लिए प्रदेश में खुले हैं द्वार: जोशी
देहरादून। प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए हमेशा द्वार खुले हैं। उत्तराखंड राज्य में उद्योग स्थापना और पूंजी निवेश के क्षेत्र को सुगम बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को सरकार ने सुदृढ़ किया है। यह बात सोमवार को प्रेमनगर में संस्ति महिला मंडल और वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लगाए जा रहे दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का उदघाटन करने के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कही।
कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए भूमि संबंधित मामलों की जटिलता को समाप्त करने का काम किया है। राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार रुद्रपुर, काशीपुर, पंतनगर, हरिद्वार, सेलाकुई में औद्योगिक थीम पार्कों में निवेश के लिए सुदृढ़ योजना बनाई गई है। जिस पर तेजी से कार्य हो रहा है। हस्तशिल्प उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदर्शनी और मेले आदि का आयोजन करने की बात कही। इस दौरान भाजपा नेत्री सविता कपूर, नलीन राय, एसपी सिंह, विक्की खन्ना आदि मौजूद रहे।