दोषियों को फांसी पर लटकाने की उठाई मांग
अल्मोड़ा। हाथरस गैंगरेप व हत्या के विरोध में सोमवार को मूल निवासी संघ भी सड़कों पर उतर आया। संघ की जिला इकाई की ओर से तहसील मुख्यालय में सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर दोषियों को फांसी पर लटकाने के साथ पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाए जाने की गुहार लगाई गई। हाथरस की घटना के खिलाफ पर्यटन नगरी में उबाल है। सोमवार को मूल निवासी संघ के बैनर तले काफी संख्या में लोग तहसील मुख्यालय रानीखेत पहुंचे तथा घटना के विरोध में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि दलित बालिका के साथ हुई हैवानियत से पूरा देश स्तब्ध है। लेकिन पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने तथा पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाए जाने की मांग उठाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आरसी आर्या, प्रेम कुमार महासचिव, दिनेश टम्टा, पीसी आर्या, अनिल टम्टा, रमेश राम, मोहित राजौरिया, कविता आर्या, रंजना आर्या, जानकी आर्या, ग्राम प्रधान राजेश कुमार, जगदीश मेहरोलिया, चंद्र प्रकाश, दीप लाल, प्रकाश चंद्र, टीका आर्या आदि मौजूद रहे।