कोटद्वार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले गढ़वाल सांसद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड का बेहतर विकास कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ताओं को आगे आना चाहिए।
गुरुवार को कोटद्वार जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तीरथ सिंह रावत यह बात कही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में चौमुखी विकास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी 20 की अध्यक्षता मिलने से विश्व में भारत की साख बढ़ी है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उाराखण्ड का होगा। इसी के तहत बद्रीनाथ, केदारनाथ के पुनर्निर्माण के 1300 करोड़ रुपए के विकास कार्य संचालित हो रहे हैं। गौरीकुंड- केदारनाथ- गोविंद घाट- हेमकुण्ड साहिब में रोपवे का शिलान्यास ऋिषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम, टनकपुर- बागेश्वर और डोईवाला-गंगोत्री-यमनोत्री रेल लाइन का सर्वे, जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाना, पूरे देश के साथ उाराखण्ड ने भी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के अंतर्गत 4 लेन सड़कों एवं पुलों का निर्माण एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यहाँ के ग्रामीण क्षेत्र में 4जी, 5जी मोबाइल कनेक्टिविटी एवं उत्तराखंड में हाइस्पीड़ ब्रॉडबेंड एवं फाइबर इंटरनेट की सुविधा के साथ 1202 बीएसएनएल मोबाइल टॉवर की स्वीकृति केन्द्र द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया भी गतिमान है। गरीब खाद्यान्न योजना को दिसंबर 23 तक बढ़ाकर हर गरीब के घर तक रोटी पहुँचाना प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। इसके अलावा उन्होंने केन्द्र द्वारा प्रदेश को बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, गौसेवा आयोग के राज्यमंत्री राजेंद्र अण्थ्वाल, विजय लखेड़ा,ऋषि कंडवाल, मण्डल अध्यक्ष सुनील गोयल, चन्द्रमोहन जसोला, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज पांथरी