डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में बहाई विकास की गंगा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। आज प्रदेश भर में सड़क, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में काम धरातल में दिखाई देते हैं, जबकि 2012 से लेकर 2017 तक उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं हुआ।
प्रेस को जारी बयान में कैंथोला ने कहा कि हरीश रावत का वो स्टिंग कौन उत्तराखंड का निवासी भूल सकता है जब वह कह रहे थे कि आंखे बंद कर लूंगा जो चाहे लूट लेना, बस गद्दी बच जाए। कैंथोला ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता से 2017 में वादा किया था कि अटल जी ने राज्य बनाया है, हम राज्य को संवारने का काम करेंगे। जिस पर डबल इंजन की सरकार खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य देश का पहला राज्य है जहां अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य की सुरक्षा की गारंटी से आच्छादित किया गया है। कॉओपरेटिव बैंकों के माध्यम से 25 हजार किसानों को बिना ब्याज ऋण देने की महत्वाकांक्षी योजना हो या मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से राज्य के युवाओं को रोजगार देना हो उत्तराखंड की सरकार ने बखूबी अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन किया है। कैंथोला ने कहा कि कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों को सफर करने में आसानी हो, इसकेलिए प्रधानमंत्री ने देहरादून से शिलान्यास किया। साथ ही कार्बेट नेशनल पार्क के पाखरों से भी पर्यटकों के लिए गेट व कोटद्वार में कार्बेट का बुकिंग काउंटर भी खोला गया है, जिससे कोटद्वार के युवाओं को जिप्सी व्यवसाय से भी रोजगार मिला है। साथ ही कण्वाश्रम में जू निर्माण पर भी तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार अस्पताल में राज्यसभा सांसद बलूनी ने भी आईसीयू निर्माण हो या सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन कोटद्वार में विकास कार्यों को पूरा करवाया है।