डबल इंजन की सरकार भूली कमस्यारघाटी को: फर्स्वाण

Spread the love

बागेश्वर। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कमस्यारघाटी का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कमस्यारघाटी को भूल गई है। उनके कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं में भी काम नहीं हो रहा है। शुक्रवार को दोनों नेता अठपैसिया, खोतीगांव सहित विभिन्न गांवों में पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। फर्स्वाण ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन का धुआं निकल गया है। लोग इनकी करनी और कथनी के अंतर को समझ गए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में स्वीकृत काम ही सरकार नहीं करा पा रही है। नई योजनाओं की स्वीकृति तो सरकार के बस की बात नहीं है। घाटी की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कांडा-रावतसेरा-बासपटान मोटर मार्ग बदहाल हो गया है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। कोराना काल में भी क्षेत्र के अस्पतालों की सुध नहीं ली गई। संचार सेवा से लोग परेशान हैं। इस कारण बाहरी क्षेत्र से आए लोग ऑनलाइन काम नहीं करा पा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ वीरेंद्र नगरकोटी समेत क्षेत्र के लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *