पिथौरागढ़। देश में बढ़ती महंगाई को उक्रांद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने भाजपा सरकार की नाकामी बताया है। संगठन के केंद्रीय महामंत्री चंद्र प्रकाश कोहली ने कहा डबल इंजन सरकार में आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। कहा बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त करना मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार महंगाई रोकने में नाकाम साबित हुई है। कहा अगर शीघ्र ही सरकार ने बढ़ती महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया तो पार्टी सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।