वायरल वीडियो में रोहित शर्मा के चेहरे पर दिखी डबल खुशी, बांग्लादेशी खिलाड़ी है वजह

Spread the love

नईदिल्ली, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच बांग्लादेश और भारत के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेला गया था. जहां, भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिटमैन काफी खुश दिख रहे हैं.
बांग्लादेश के साथ खेले गए मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से एक काफी अहम कैच ड्रॉप हो गया था. 9वें ओवर में जब अक्षर पटेल हैट्रिक पर थे, तब हिटमैन के हाथ से एक आसान कैच छूटा और जाकेर अली को जीवनदान मिल गया था. लेकिन, जब भारतीय पारी चल रही थी, तब कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर यकीनन हिटमैन को काफी खुशी हुई.असल में, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान रोहित ने जिस बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर अली का कैच छोड़ा था, फील्डिंग करते हुए उसके हाथों केएल राहुल का कैच छूट गया. जहां, मैदान पर केएल ने राहत की सांस ली, वहीं बाहर बैठे रोहित शर्मा भी काफी खुश दिखे.
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया. जहां, बांग्लादेश ने 228/10 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया, जिसमें तौहीद हृदोय ने शतक लगाया. जब भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन फिर पारी धीमी हो गई.
शुभमन गिल के शतक के साथ भारत ने इस लक्ष्य को 46.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर हासिल किया और 6 विकेट से मैच जीत लिया. अब टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *