कोलंबो , आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। भारत के खिलाफ रविवार को मिली करारी शिकस्त के बाद अब टीम की स्टार बल्लेबाज सिदरा अमीन पर आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कार्रवाई की है। सिदरा को मैच के दौरान गुस्से में अपना बल्ला मैदान पर पटकने के लिए यह सजा सुनाई गई है।
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार, 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का अहम मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 248 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम बिखर गई और केवल 159 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से एकमात्र अनुभवी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने ही संघर्ष किया और 81 रनों की शानदार पारी खेली।
मैच के 40वें ओवर में जब सिदरा भारतीय स्पिनर स्नेह राणा की गेंद पर आउट हुईं, तो वह अपनी हताशा पर काबू नहीं रख सकीं। टीम की हार और अपने शतक से चूकने की निराशा में उन्होंने पवेलियन लौटते समय गुस्से में अपना बल्ला जोर से मैदान पर पटक दिया। उनकी यह हरकत मैदान पर लगे कैमरों में कैद हो गई।
मैच के अगले दिन, सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ढ्ढष्टष्ट) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिदरा अमीन ने आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन किया है, जो क्रिकेट उपकरणों के दुरुपयोग से संबंधित है। मैच रेफरी ने सिदरा की इस हरकत को लेवल-1 का अपराध माना।
सजा के तौर पर सिदरा को आधिकारिक फटकार लगाई गई है और उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया है। हालांकि, लेवल-1 का अपराध होने के कारण उनकी मैच फीस नहीं काटी गई है। यह हार और सजा पाकिस्तानी टीम के लिए एक दोहरे झटके की तरह है।