दर्जनों मवेशी लंपी बीमारी की चपेट में
पशुपालक बोले कब होगी पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पोखड़ा ब्लाक के कई गांवों में दर्जनों मवेशी लंपी बीमारी से ग्रसित हैं। लेकिन क्षेत्र में पशुचिकित्साधिकारी नहीं होने से पशुपालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग काफी समय से पशु चिकित्साधिकरी को तैनात करने की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती नहीं हो पाई है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर जोशी ने बताया कि पोखड़ा ब्लाक के पोखड़ा, बगड़ी, सकनोली, पांग, भदूली, बीणागाड, जजेडी आदि गांवों में कई मवेशी लंपी बीमारी की चपेट में हैं, लेकिन क्षेत्र में पशु चिकित्साधिकारी ही तैनात नहीं है। उन्होंने बताया कि पशु स्वास्थ केंद्र पोखड़ा में मौजूदा समय में एक फार्मासिस्ट व एक संविदा कर्मी सेवारत हैं। बताया कि क्षेत्र में पशुओं में लंपी बीमारी से निपटने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को भी अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने भी आज तक क्षेत्र में पशु चिकित्साधिकारी नहीं भेजा। उन्होंने पोखड़ा क्षेत्र के मवेशियों में फैली लंपी बीमारी के उपचार के लिए पशु चिकित्साधिकारी भेजे जाने की मांग प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती न होने पर जनता के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा।