अल्मोड़ा। आप की गोविंदपुर में एक जनसभा संपन्न हुई। जिसे विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हरीश चंद्र आर्य ने संबोधित किया। विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के गोविंदपुर में आयोजित जनसभा में दर्जनों लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ली। जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रभारी हरीश चंद्र आर्य ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने ग्रामीण क्षेत्रों की घोर उपेक्षा की है। दोनों दलों की जनविरोधी नीतियों से आम जनता परेशान है। इसीलिए तीसरे विकल्प के तौर पर आप पार्टी को भारी समर्थन मिल रहा है।
जनसभा में दर्जनों लोगों ने केजरीवाल के दिल्ली विकास मडल को उत्तराखंड में भी जरूरी बताते हुए आप पार्टी की सदस्यता ली। वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी से जुड़ी समस्याओं को उठाया। तथा भाजपा और कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। कार्यक्रम में हेमचंद्र पांडे, प्रताप सिंह भंडारी, राजेंद्र लाल, जगदीश चंद्र, अंशुल राणा, तारा बजेठा, भुवन चंद्र तिवारी, विपिन पंत, राजेंद्र राणा, नीलम डांगी आदि मौजूद रहे।