नेटवर्क की परेशानी झेल रहे तडागताल क्षेत्र के दर्जनों गांव
अल्मोड़ा। स्कूली बच्चों को अनलाइन में कोई असुविधा ना हो को मध्य नजर रखते हुए सरकार भले ही एंड्राइड मोबाइल (टैब) छात्रों को उपलब्ध करा रही हो लेकिन नेटवर्क की परेशानी को दूर करने की हिमाकत नहीं कर रही है जिससे छात्र -छात्राओं सहित अनेक गांव के ग्रामीण आज भी नेटवर्क की परेशानी झेल रहे हैं।
तहसील क्षेत्र के दूरस्थ तड़ागताल क्षेत्र के दर्जनभर गांव आज भी नेटवर्क की परेशानी झेले रहे हैं बार-बार मांग करने व जनप्रतिनिधियों के आगे गुहार लगाने के बाद भी इस क्षेत्र में किसी भी सिम का नेटवर्क नहीं मिलता है ग्रामीणों को ऊंची चोटियों अथवा 4 से 5 किलोमीटर दूर फोन लेकर जाना पड़ता है । क्षेत्र के मुकेश नेगी, जोगा सिंह नेगी ,श्याम सिंह मेहरा, किशन सिंह, हेमा देवी, प्रेम मेहरा, भरत सिंह, भोपाल सिंह मेहरा ने बताया कि तडागताल क्षेत्र के पैली, ढनाण, बसरखेत, न्यौनी, खोला ,अमस्यारी, रामपुर ,गर्जिया आदि गांवों में आज तक नेटवर्क की सुविधा नहीं होने से स्कूली छात्र -छात्राओं सहित ग्रामीणों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ती है पिछले दो वर्षों में कोविड-19 के चलते पूरे क्षेत्र अनलाइन पढ़ाई से वंचित रहा अथवा दूर जाकर कभी कभार पढ़ाई की गई जिसके चलते क्षेत्र में शिक्षा का स्तर घट रहा है अथवा कुछ परिवार अपने बच्चों के साथ शहरों की ओर पलायन को भी मजबूर इस दौर में हुए हैं। इधर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष पवन पांडे ने बताया कि ग्राम प्रधान संघ ने भी इस क्षेत्र में नेटवर्क सुविधा के लिए अनेक बार उच्चाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से मांग की जा चुकी है शीघ्र तडागताल क्षेत्र में नेटवर्क की उचित सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।