Uncategorized

दर्जनों युवाओं ने ली आप की सदस्यता

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गोल्डन फार्म में आयोजित बैठक में दर्जनों युवाओं ने आप की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल युवाओं का स्वागत करते हुए प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोज द्विवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों, पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर युवा वर्ग निरंतर पार्टी से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से उत्तराखण्ड की जनता निराश हो चुकी है तथा बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को बेहतर विकल्प मानते हुए लगातार साथ आ रही है। आम आदमी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। वरिष्ठ आप नेता नवीन कौशिक ने कहा कि आम आदमी को पार्टी को जिस प्रकार पूरे प्रदेश में जनता का समर्थन मिल रहा है। उससे 2022 में प्रदेश में आप की सरकार बनना तय है। सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर राज्य का विकास करने के साथ बिजली, पानी जैसी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध करायी जाएंगी। मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता एडवोकेट सचिन बेदी ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार जनता की समस्याओं को दूर करने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुई है। भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। गरीबों के लिए जीवन यापन करना भी कठिन हो गया है। बिजली उत्पादक राज्य होने के बावजूद जनता पर भारी भरकम बिलों का भुगतान करने को मजबूर है। सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट बिजली मु्फ्त करायी जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का उच्चीकरण कर जनता को सुविधाएं उलपब्ध करायी जाएंगी। सदस्यता लेने वालों में दीपक कुमार पाल, चेतन चौहान, योगेश शर्मा, वरुण सिंह चौहान, नेत्रपाल, अभिनव चौहान, अनमोल चौहान, कार्तिक चौहान, अनिकेत चौहान, शिवम पाल, आयुष पाल, हिमांशु सहित दर्जनों युवा शामिल रहे। बैठक में डा.हरवेंद्र त्यागी, विकास बिरला सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!