श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग द्वारा समाज कार्य सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी एवं पर्वतीय शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डा. अरविंद दरमोड़ा को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप विभागाध्यक्ष प्रो. जेपी भट्ट, प्रो. किरन डंगवाल एवं डा. किरन बाला ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह, पौधा एवं सूती माला भेंट की। कार्यक्रम के दौरान विभाग के छात्रों द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। बुधवार को बिड़ला परिसर स्थित समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्वतीय शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डा. अरविंद दरमोड़ा ने कहा कि हर व्यक्ति का ध्येय समाज के लिए समर्पण होना चाहिए। समाजकार्य विभाग ने पहले भी जनहित के कार्यों की श्रृंखला चलाई है, जिसे नई पीढ़ी के शिक्षक एवं छात्र आगे बढ़ाएं। गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी ने कहा कि गौ वंश की रक्षा, गंगा की निर्मलता व पवित्रता बनाए रखने के साथ महिलाओं को अग्रणी पंक्ति में लाना पहला प्रयास होना चाहिए। विभाग की ओर से समाजकार्य क्षेत्र में नैथानी और डा. दरमोड़ा के योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. जेपी. भट्ट ने विभाग की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक की भांति समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करना आवश्यक है। वहीं प्रो. किरन डंगवाल ने प्रेम बल्लभ नैथानी को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर डा. रितु मिश्रा ने कहा कि विभाग भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा। इस मौके पर डा. हनुमंत वाघमारे, डा. नितिन बिष्ट, शोध छात्र राजेंद्र बिष्ट, अंकित उछोली, लूसी कुमारी, अतुल सती, नंदिनी सती, प्रीति, विद्या, रुखसार व विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। (एजेंसी)