डॉ. बी गोपाल की प्रतिमा को बीजीआर पौड़ी में स्थापित किया जाए
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर के पुराने कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित डा. बी गोपाल रेड्डी की प्रतिमा को छात्र संघ पदाधिकारियों ने हेमती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर पौड़ी परिसर में लगवाने की मांग की है।
छात्र संघ अध्यक्ष ऋत्विक सिंह असवाल के नेतृत्व में छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को डीएम डॉ. आशीष चौहान से मुलाकात की। इस दौरान ऋत्विक असवाल ने कहा कि पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हेरिटेज भवन के रूप में तब्दील किया जा रहा है। बताया कि डॉ. बी गोपाल रेड्डी के नाम पर बीजीआर केंपस पौडी का नाम रखा गया है। लिहाजा उनकी प्रतिमा को अब बीजीआर परिसर पौड़ी को हस्तांतरित कर देना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में विनय रावत, सूरज नवानी, मनजीत असवाल, कुनाल रावत आदि शामिल रहे।