ड भीमराव आंबेडकर का 65वां परिनिर्वाण दिवस मनाया
काशीपुर। विभिन्न संगठनों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का 65वां परिनिर्वाण दिवस मनाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्घांजलि अर्पित की। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष एमए राहुल के नेतृत्व में टांडा उज्जैन स्थित जाटव सभा में बाबा साहब ड़भीमराव आंबेडकर संविधान के निर्माता 65वां परिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्घांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन शमसुद्दीन, जिला अध्यक्ष लेखराज गौतम, विधानसभा अध्यक्ष ष्ण कुमार गौतम, जिला प्रभारी खूब सिंह, अख्तर अली माहीगीर, गौरव कश्यप, मोनू वाल्मीकि,दीप सिंह आदि मौजूद थे। उधर मोहल्ला काजीबाग स्थित आंबेडकर धर्मशाला में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी का 65वां परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने तथा संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जय सिंह गौतम व सुरेंद्र सागर ने किया। सर्वप्रथम ड़आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के संविधान की रचना में बाबा साहेब का अहम योगदान रहा। इस मौके पर आशीष अरोरा बबी, इंदु मान, अलका पाल, जय सिंह गौतम, मंसूर अली मंसूरी, सुरेंद्र सागर, गीता चौहान आदि मौजूद थे।
उधर महेशपुरा स्थित वाल्मीकि भवन में परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब एक सच्चे भारतीय थे। जिन्होंने जन-जन के हृदय में भारत राष्ट्र के प्रति जो गौरवमयी विचारधारा उद्घृत की। इस मौके पर त्रिलोक सिंह अधिकारी, जाहिद हुसैन, मुशर्रफ हुसैन, भारत मार्कण्डेय, संदीप हरियान, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद थे। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ड़आंबेडकर की पुण्यतिथि पर स्वच्छता अभियान और माल्यार्पण किया। अभाविप ने टांडा उज्जैन में स्थित जाटव सभा में ड़आंबेडकर की पुण्यतिथि पर जनजाति समाज के बीच जाकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर सजल मेहरोत्रा, नवनीत चौहान, अंशु पाल, हर्षित चौहान, अभिषेक बलोदी, मानस सिंघल, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।