डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित
देहरादून। डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि उनके विचारों और जीवन चरित्र से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराया जाना चाहिए। बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव को दूर करने और समानता के सिद्धांत को लागू करने के लिए भारतीय संविधान का मार्ग चुना। भारतीय संविधान के रूप में उन्होंने ऐसी शक्ति दी है, जिससे सभी वर्गों के सपने साकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण आर्थिक रूप से कमजोर प्रभावित लोगों की सहायता करते हुए बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। उत्तराखंड में बाबा साहेब को उनकी पुण्यतिथि पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बीजापुर अतिथिगृह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बैराज कैंप पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।
आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
आंबेडकर नगर मंडल के अध्यक्ष विशाल गुप्ता के नेतृत्व में संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के 63 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा पर विधायक खजान दास और देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने समरसता के भाव के साथ वहां पर चाय का स्टॉल भी लगाया और सभी को कुल्हड़ में चाय पिलाई।