दूरस्थ क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने पर करेगें फोकस : डॉ. चौहान
डीएम डॉ. चौहान ने संभाला कार्यभार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सोमवार को जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह इससे पूर्व पिथौरागढ़ के डीएम थे। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश, पलायान रोकथाम योजना, पर्यटन और राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण को डीएम ने अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले इस पर काम होगा और वहां मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस करेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा जनपद के जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात सभी विभागों के जनपदीय स्तर के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को जनपद को नई दिशा देने, विकास कार्यों को तीव्रगति से संपादित करने और जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि पलायन को लेकर जिले में सर्वे करवाया जाएगा और उसी के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम होगा। बीरोंखाल के सिमड़ी में हुई बारात बस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम ने कहा कि जिले में एक सर्वे करवाते हुए ऐसी सड़कों और स्थानों को दिखवाया जाएगा जहां सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं सामने आई हो। शादी-बारात में जाने वाले वाहनों से एक अंडर टेकिंग ली जाएगी कि वह किसी तरह से शराब का सेवन करते हुए वाहनों का संचालन नहीं करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पुरानी योजनाओं की भी समीक्षा होगी, यदि वह लाभकारी हुई तो और किन्हीं वजहों से शुरू नहीं हो पाई, तो उन्हें भी शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी कहा कि शहर में हैरिटेज योजना पर पुर्नविचार किया जाएगा। नयार घाटी में शुरू किए गए पैराग्लाडिंग खेलों को शुरू करने की दिशा में भी काम होगा। डीएम ने कहा कि शासन ने राजस्व पुलिस क्षेत्रों को रेगुलर पुलिस में दिए जाने को लेकर प्रस्ताव मांगे है, ऐसे में जिले से रेगुलर पुलिस सौंपे जाने वाले गांवों की सूची भेजी जाएगी। राजस्व महकमे का जिक्र करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में लैंड ट्रांसफर के मामलों के निस्तारण में भी तेजी लाने के निर्देश एसडीएम को दिए गए है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, उपजिलाधिकार स्म्रता परमार, अजयबीर सिंह व संदीप कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।