Uncategorized

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजिल

Spread the love

ऋषिकेश। जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने उन्हें याद किया गया। विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके विचारों पर चलने का आह्वान किया। बुधवार को नगर निगम के पंडित दीनदयाल पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और पार्क में उनकी स्मृति पर पौधे रोपे। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि डा. मुखर्जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार साकार कर रही है। उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मनाकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। श्रद्धांजिल देने वालों में भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा, राजेश गौतम, ममता नेगी, रोमा सहगल, अनीता रैना, कमला गुनसोला, राजकुमारी जुगलान, विजय बडोनी, मनीष बनवाल, राजपाल ठाकुर, प्रमोद शर्मा, सुनील उनियाल, मदन कोठारी, नेहा नेगी, प्रमिला त्रिवेदी, अजय कालड़ा, प्रवेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, राजीव गुप्ता, गौरव कैंथोला, गोविंद सिंह, राजेश कोठियाल, अनिकेत गुप्ता, अनूप बडोनी, देवदत्त शर्मा, रूपेश गुप्ता, रणवीर सिंह, राजेंद्र बाल्मीकि, प्रिया ढकाल, रोशनी अग्रवाल, प्रदीप हलदर आदि शामिल थे। श्यामपुर में भाजपाइयों ने स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रिंस रावत, अंकित बहुखंडी, मनोज जखमोला, नैन सिंह तोमर, अतुल शर्मा, आशीष राणाकोटी, धर्मेंद्र गावड़ी, उपप्रधान मनोज शर्मा, आनंद राणाकोटी, ईश्वर सुयाल, युवक मंगल दल अध्यक्ष विशाल भट्ट, अंकित बिजल्वाण आदि शामिल थे।
मुखर्जी के विचारों को आगे बढ़ा रही भाजपा:अग्रवाल
बुधवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रसिद्ध शिक्षाविद, महान विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी थे द्य मौके पर राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत, ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रो. संजीव गुप्ता, डा. दयधर दीक्षित, डॉ. सत्येंद्र कुमार, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद रश्मि देवी, दीपक गुप्ता, विनोद सेमवाल, सतपाल राणा, दलीप गुप्ता, अनीता तिवारी, अशर्फी देवी, रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।
स्वर्गाश्रम के भाजपाइयों ने स्व. मुखर्जी को किया याद
बुधवार को स्वर्गाश्रम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर साक्षी गोपाल मंदिर योगा हॉल में भाजपाइयों ने श्रद्धांजलि दी। मौके पर मंडल अध्यक्ष गुरुपाल बत्रा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनीता नौटियाल, युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुरजीत राणा, प्रीतम राणा, मंडल मीडिया प्रमुख देवेंद्र पयाल, अशोक भंडारी, त्रिवेंद्र नेगी, मदन भंडारी, धर्मवीर पंवार, विजेंद्र रावत, नवनीत राजपूत, शमशेर भंडारी, शयाम वर्मा, विजय वर्मा, बबली देशवाल, दीपा मिश्रा, पूजा आर्या, बाला देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!