उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत कल से जनपद भ्रमण पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मंगलवार 23 फरवरी से तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेगें। इस दौरान मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेगें। मंत्री भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनेगें।
मंत्री डा. रावत 23 फरवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाबौ में कक्ष-कक्षाओं का लोकार्पण, कोठला में पूर्व शिक्षा मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) स्व. डॉ. शिवानंद नौटियाल के स्मारक के निर्माण संबंध में संस्कृति शिक्षा लोनिवि पाबौ एवं कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात कुल्याणी में एकीकृत कृषि योजना का शुभारंभ, स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग, पंचायत सेवा केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद बुरांसी में बहुउद्देशीय पंचायत घर का शिलान्यास, विधायक निधि से निर्मित कोठा चैक सौंन्दयीकरण का लोकार्पण करेंगे। मंत्री डा. रावत उत्तराखण्ड औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार गेट के समीप यात्री शेड का शिलान्यास, कफल्ड में विधायक निधि से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। 24 फरवरी को 10:30 देवलसैण-झलपाणी व धांदणखेत-कुल्याणी में जनसंपर्क, हस्यूडी में स्वछता अभियान के तहत डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग, मजयूड में टिंचरी माई स्मारक एवं मूर्ति के भूमि पूजन/शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात पोखरी में स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन कार्यक्रम में प्रतिभाग, गंगाऊ व मझगांव में जनसंपर्क करने के बाद पौड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम पौड़ी में ही करेंगे। 25 फरवरी, 2021 को मंत्री डॉ. रावत ई-कैबिनेट के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग, विकास भवन पौड़ी में कृषि, उद्यान, सहकारिता एवं ग्राम्य विकास विभाग की बैठक में प्रतिभाग करेगें। इसके बाद जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी, अधीक्षण अभिंयता लोनोवि पौड़ी, अधिशासी अभियंता लोनिवि बैंजरों, पाबौ एवं श्रीनगर के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात विकास भवन पौड़ी में जिलाधिकारी, सहायक निदेशक, संस्कृति शिक्षा, जिला शिक्षाधिकारी, माध्यमिक एवं बेसिक एवं खण्ड शिक्षाधिकारी पाबौ, खिर्सू तथा थलीसैंण के साथ बैठक करेगें। दोपहर साढ़े 12 बजे जिलाधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, महन्त कमलेश्वर महादेव श्रीनगर, महंत क्यूँकालेश्वर पौड़ी, देवलगढ़ के मुख्य पुजारी, धारी देवी के मुख्य पुजारी एवं खंड विकास अधिकारी खिर्सू के साथ कमलेश्वर, धारी देवी, देवलगढ़, खिर्सू, कांडोलिया मन्दिर, क्यूंकालेश्वर मंदिर पौड़ी पर्यटन सर्किट से जोड़ने के संबंध में बैठक करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस पौड़ी में विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के पांचों मंडलों के मंडल अध्यक्ष/महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधियों के साथ बैठक के उपरान्त देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।