बर्फ में फंसे डॉ.धन सिंह रावत
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. धन सिंह रावत 24 घंटे से अधिक समय से उफरैंखाल में बर्फ पड़ने के कारण फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण सड़क बंद हो गई हैं। मशीन के द्वारा रास्ता साफ कराया जा रहा है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि बर्फ में फंसे होने के कारण प्रचार प्रसार में रुकावट होने से फोन द्वारा ही डा. धन सिंह रावत प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर डा. धन सिंह रावत की पत्नी पाबों क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। डॉ. दीपा रावत ने बताया कि धन सिंह रावत के द्वारा किए गए विकास कार्यों की क्षेत्र में सभी लोग सराहना कर रहे हैं। उनके साथ विधानसभा प्रभारी सुमनलता ध्यानी, पाबो मंडल अध्यक्ष दीपक रावत, गुलाब सिंह बिष्ट, हरेंद्र कोहली, भैरव गुसांई, मीना असवाल, राजेंद्र टम्टा, मनोज नेगी, हरेंद्र कठैत, मुकेश चमोली, जगमोहन नेगी शामिल हैं।