लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को गांव-गांव में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर : डॉ. धन सिंह रावत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को श्रीनगर के रामलीला मैदान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग व हंस फाउंडेशन की टीम ने 376 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें हंस फाउंडेशन की टीम ने 76 लोगों का रक्त परीक्षण किया। स्वास्थ्य मेले में तीन लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र व एक गोल्डन कार्ड बनाया गया।
स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बाल रोग, नेत्र, नाक, कान, गला, हड्डी रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञों, दन्त शल्यक व फिजिशियन द्वारा लोगों का परीक्षण कर स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श दिए गए। स्वास्थ्य मेले में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है, जिसके तहत जनपद में विकासखंडों में 18 से 22 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जा रहे है। कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य मेलों का समय-समय पर आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे आम जनमानस को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास दूरस्थ गांवों में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाने का है, जिससे छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही हो सकेगा और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, जिला अध्यक्ष भाजपा सम्पत सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सीएमएस रावत, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, प्रभारी चिकित्सक डॉ. जिशान अली, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हंस फाउंडेशन सूरज आदि मौजूद रहे।