डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था
डॉ. मुखर्जी को पुण्यतिथि पर किया गया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी ने पौड़ी जिले के समस्त मंडलों एवं बूथों पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, महान राष्ट्रभक्त, प्रखर शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई।
भाजपा के जिला मंत्री जितेंद्र रावत ने कहा कि राष्ट्र की एकता के लिए डॉ. मुखर्जी के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था। डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए एक देश में दो विधान दो प्रधान दो निशान के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा था। भाजपा पौड़ी के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए पौड़ी जिले के समस्त मंडलों सहित बूथों पर भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इसी के तहत श्रीनगर मंडल भाजपा कार्यालय में एवं काली कमली धर्मशाला वाले बूथ सहित कई बूथों पर भी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित समाज सेवियों ने शायमा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। भट्ट ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न् अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में डॉ. मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की थी। इस मौके पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज नेगी, भाजयुमो के नगर कोषाध्यक्ष मनीष बडोनी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय, सोहन प्रसाद भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।