डा. कंचन को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित
देहरादून। देहरादून की डा. कंचन नेगी को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग और रिसर्च के क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके लिए उनका नाम नेशन्स प्राइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अंकित किया गया है। देशभर में 10 लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक क्षेत्र व व्यवसाय इत्यादि श्रेणी में यह सम्मान दिया गया। मूलरूप से चमोली जिले के नारायणबगढ़ निवासी डा. कंचन इसके साथ ही ‘आउटस्टेंडिंग ग्लोबल ट्रेनिंग प्रोफेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया जो कि ग्लोबल एजुकेशन समिट 2021 द्वारा आयोजित किया गया था। कंचन एक अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर, रिसर्च एवं डेवेलेपमेंट एक्सपर्ट, काउंसलर, सीनियर कन्सल्टेंट हैं। वह बिजनेस सोल्युशंस व सेंगुइन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका हैं। वह मानती हैं कि आज के समय में शिक्षा व शिक्षित होना ही सबसे बड़ी सफलता की कुंजी है। सफलता का पहला सूत्र है, अपनी रुचि, प्रवृत्ति, क्षमता और शक्ति के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करना और उस लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर मेहनत करना। कंचन को इससे पहले कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं। जिनमें ‘एशियाज एक्सेप्श्नल वुमेन ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड, ‘एशिया पैसीफिक एक्सीलेंस अवार्ड, ‘अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस-इंटरनेशनल ट्रेनर, ‘इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड (फॉर कॉन्ट्रिब्यूशन एट इंटरनेशनल स्टेज), ‘वुमेन सुपर अचीवर अवार्ड, ‘इंडियन ग्लोरी अवार्ड्स, ‘द रीयल सुपर वुमन अवार्ड, ‘ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड, ‘बेस्ट इंटरनेशनल ट्रेनर अवार्ड, ‘मोस्ट इन्सपीरेशनल वुमन अवार्ड, ‘नारी शक्ति सम्मान, ‘मातृ शक्ति सम्मान, इत्यादि।