डॉ. मधवाल इंटरनेशनल साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र प्रकाश मधवाल को वीडीजी प्रोफेशनल एसोसिएशन हैदराबाद के द्वारा रसायन विज्ञान में उत्कृष्ट शोध हेतु इंटरनेशनल साइंटिस्ट अवॉर्ड (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-2020) से सम्मानित किया गया है। डॉ. मधवाल को सम्मान मिलने पर महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।
डॉ. शैलेन्द्र प्रकाश मधवाल ने अपना शोध कार्य रसायन विज्ञान के क्षेत्र में किया है। जिसमें डॉ. मधवाल द्वारा अपने शोध के दौरान ऐसे योगिकों का शोध किया है जो पोटिन्शियल बॉयोलोजिकल एक्टीविटी के साथ ऐन्टीमाइक्रोवियल, एन्टीफंगल एवं एंटी टयूमर इनहिविटरी एक्टीविटी रखते है। डॉ. मधवाल को इससे पूर्व साउथ अमेरिका विश्वविद्यालय अमेरिका द्वारा वर्ष 2016 में अपने सर्वोच्च सम्मान ऑनरेरी डॉक्टर ऑफ लेटर्स (ऑनरेरी डी. लिट) देकर सम्मानित किया है। डॉ. मधवाल को पूर्व में ज्वैल ऑफ इंडिया अवार्ड, राष्ट्रीय विद्या सरस्वती अवॉर्ड, विद्या रत्न गोल्ड मेडल अवॉर्ड, स्पीकर हॉल, भारत के संविधान क्लब, नई दिल्ली में प्रदान किये गये तथा एशिया पेसिफिक-इंटरनेशनल अवार्ड-2012 भी (ताशकन्द उजवैक्सिनान) में प्रदान किया गया। उक्त अवॉर्ड इस फोरम के द्वारा प्रतिवर्ष इंजीनियरिंग, विज्ञान एवं मेडिसन के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध के लिए दिया जाता है। डॉ. मधवाल के कई शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके है।