हल्दी सहकारी समिति के डा़ महेन्द्र सभापति व संतोष उपसभापति बने
रुद्रपुर। हल्दी मल्टी परपज सहकारी समिति लिमिटेड फूलबाग पंतनगर के निदेशक मंडल के चुनाव बुधवार को संपन्न हुए। इसमें सर्वसम्मति से ड़ महेंद्र कुमार शर्मा को सभापति व संतोष कुमार को उप सभापति चुना गया। समितियों को भेजे गए प्रतिनिधि के रूप में सतीश पाल व जितेंद्र सिंह को चुना गया। निदेशक मंडल के सदस्यों के लिए एएम खान, रविन्द्र कुमार चौबे, सुनील कुमार चौधरी, रेशमा, सतीश पाल को निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद असलम ने चुनाव संपन्न कराए और सभी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। समिति के निदेशक मंडल का निर्वाचन वर्ष 2018 में होना था परंतु राजनैतिक दबाव में चुनाव स्थगित हो गये थे। उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल के निर्देश पर वर्ष 2021 में भी माह दिसंबर में निर्वाचन की कार्यवाही प्रारंभ हुई थी। फिर से निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दबाव में चुनाव को रद्द कर दिया। समिति के सदस्य ड़ महेंद्र कुमार शर्मा ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी और अवमानना नोटिस सहकारी विभाग को भेजा। इसके बाद निर्वाचन की रुकी हुई कार्यवाही प्रारंभ हुई। 29 नवंबर को निदेशक मंडल की घोषणा हुई और 30 नवंबर को सभापति, उप सभापति और अन्य समितियों को भेजे जाने वाले सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण हुई। नवनिर्वाचित सभापति ड़ शर्मा ने कहा कि मजदूरोंध्कर्मचारियों के हित में समिति निर्णय लेगी, सहकारिता विभाग की योजनाएं भी विश्विद्यालय कार्मिकों के लिए लाने के प्रयास किए जाएंगे। इस लम्बी लड़ाई में विशेष सहयोग देने वाले किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, सुभाष बेहड़, जनार्दन सिंह, एनएस बिष्ट, ड गणेश उपाध्याय, प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, राज नरेंद्र सिंह, राज पाल सिंह, जगदीश कुमार, प्रेम सागर, जितेंद्र शर्मा, हकीम, जुबैर खान, राजेश कुमार, आदि का आभार प्रकट किया।