डॉ. मंजीत सिंह की तैनाती टांड अस्पताल में करने की मांग
चम्पावत। लधिया घाटी के लोगों ने डॉ. मंजीत सिंह की तैनाती टांड अस्पताल में करने की मांग की है। कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर के नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान खीमानंद गड़कोटी का कहना है कि डा.मंजीत सिंह स्वेच्छा से राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय टांण में सेवा करने आए थे। वर्ष 2018 में उनको टांण के साथ साथ लोहाघाट संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस पद की जिम्मेदारी भी दे दी गई। उस समय आश्वासन दिया गया था कि डॉ. मंजीत सिंह को जल्द मूल तैनाती स्थल भेजा जाएगा। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें लोहाघाट सीएमएस पद से हटाकर ईजड़ा भेज दिया गया है। जबकि उनकी मूल तैनाती टांण में है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि डॉ मंजीत सिंह को शीघ्र टांण अस्पताल नहीं भेजा गया तो आंदोलन किया जाएगा।