वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी डा.नरेश चौधरी उनकी टीम का कार्य प्रशसंनीय: डा.एचडी शाक्य
हरिद्वार। वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी, रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा.नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद में कोविड-19 वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, वरिष्ठ नागरिक वर्ग एवं जिनको वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। उन्हे वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का अभियान ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में वैक्सीन सेन्टर पर जोर शोर से चल रहा है। जिसमे इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा.नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। इस समय इस सेन्टर पर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, वरिष्ठ नागरिक वर्ग एवं जिनको पहली डोज दी जा चुकी है उन्हे वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा रही है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय स्थित वैक्सीन सेन्टर पर रोजाना लगभग 200 से 250 के बीच में लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे लाभार्थी जो चलने फिरने में असमर्थ हैं। उन्हें परिवार के सदस्य वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पर ला रहे हैं। रेडक्रास सचिव डा.नरेश चौधरी द्वारा चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियो का पंजीकरण एवं सत्यापन उपरान्त गाडी में बैठे हुए ही रेडक्रास स्वयं सेवकों की सहायता से वैक्सीन लगवायी जा रही है। इसके बाद ऐसे लाभार्थियों को गाडी में ही अवलोकन के उपरान्त घर भेजा जाता है। डा.नरेश चौधरी ने ऋषिकुल सेन्टर पर यह व्यवस्था भी की है कि जिन लाभार्थियों के पास आने जाने की व्यवस्था नहीे है और वो चलने फिरने में भी असमर्थ है। वैक्सीन लगने के बाद डा.नरेश चौधरी उन्हें अपनी गाडी से ही घर तक छोडने तक की व्यवस्था भी कर रहे है। जिनकी समाज में जगह-जगह सराहना हो रही है। वैक्सीनेशन सेंन्टर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एचबी शाक्य ने वैक्सीनेशन सेंन्टर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं रेडक्रास स्वयं सेवकों के कार्यो की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की। डा.शाक्य ने ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं के लिये नोडल अधिकारी डा.नेरश चौधरी व उनकी टीम की विशेष सराहना करते हुए कहा कि वैक्सीनशन शुरू होने के प्रथम दिन से से लेकर डा.नरेश चौधरी और उनकी टीम द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में बढ चढकर सहयोग किया जा रहा है। जोकि बेहद प्रशसंनीय है। डा.शाक्य ने कहा कि कुम्भ के फ्रन्ट लाईन वर्कस हजारों की संख्या में वैक्सीन लगवाने ऋषिकुल सेन्टर पर आते थे। तब भी ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर की संपूर्ण व्यवस्था उत्कृष्ट रही। ऋषिकुल सेन्टर पर लाभार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की जनमानस में प्रसन्नता की जा रही है। श्री पंचायती अखाडा बड़ा उदासीन के श्री महन्त रघुमुनि जिनको कुम्भ स्नान पर्व से पूर्व कोरोना हो गया था। जिससे वो वैक्सीन नहीं लगवा पाये थे। बृहष्पतिवार को उन्होनें वैक्सीनेशन सेन्टर पहुच कर महन्त दर्शनदास, महन्त प्रेमदास, महन्त निरंजन दास, महन्त दामोदर दास के साथ वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन सेंटर पर रेडक्रास स्वयं सेवकों में विकास देशवाल, डा.उर्मिला पाण्डेय, पूनम, संतोष, अनिल सिंह नेगी, मोनिका, सलोनी, शैलजा आदि वैक्सीनेशन में सहयोग कर रहे हैं।