हरिद्वार। मास्को से एक दस सदस्यीय दल शांतिकुंज पहुंचा। इस दल में उच्च प्रशिक्षित व आईटी प्रोफेशनल्स शामिल हैं और सभी युवा हैं। वह महाकुंभ प्रयागराज दर्शन स्नान के बाद गायत्री तीर्थ आये हैं। उन्होंने यहां गायत्री महायज्ञ और साधना में श्रद्धा से भाग लिया। उनके लिए यह यात्रा एक सीख और आध्यात्मिक अनुभव का अवसर बन रही है। अपने शांतिकुंज प्रवास के दौरान रशियन दल ने देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या से भेंट की और गायत्री साधना, उपासना से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। इस अवसर पर डॉ पण्ड्या ने साधना से सिद्धि सहित विभिन्न विषयों पर रशियन दल का मार्गदर्शन किया। सभी को युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित युग साहित्य आदि भेंट कर सम्मानित किया।